
बॉलीवुड के माने जाने वाले अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अक्सर एक-दूसरे से दस्तक देते हैं और इस कपल के रिश्ते ने हर दीवार तोड़कर अपने प्यार को नई राह दी है। ऐसे में अब खबर आ रही है कि मलाइका और अर्जुन अपने रिश्ते को नया नाम देंगे।
दरअसल खबरें आ रही हैं कि ये कपल सगाई करने वाला है। जी हां आपने सही पढ़ा सालों तक डेट करने के बाद आखिरकार वे इस रिश्ते को एक नया नाम देने के बारे में सोच रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो बी टाउन का ये हॉट कपल अगले हफ्ते सगाई कर सकता है।
Read More: Rashi Khanna ने ब्रालेस ड्रेस में कराया फोटो शूट, राशि की फोटो देख फैन हुऐ हैरान
पेरिस में सगाई करेंगे
बिजनेस विशेषज्ञ उमैर संधू ने ट्विटर पर एक जानकारी साझा की, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। उमैर ने मलाइका और अर्जुन की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘ताजा खबर, मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) अगले हफ्ते पेरिस में सगाई कर रहे हैं। पकड़ना। इसमें और इस रिपोर्ट में कितनी सच्चाई है, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।
Breaking news: #MalaikaArora & #ArjunKapoor will get engaged next week in Paris !!! pic.twitter.com/jBOY0bJ0OA
— Umair Sandhu (@UmairSandu) February 20, 2023