
LIC New Jeevan Anand Policy: आज हम आपको एलआईसी (LIC) की एक ऐसी पॉलिसी के बारे में बताने वाले हैं जिसे खास तौर पर कमजोर आर्थिक वर्ग के लोगों के लिए ही बनाया गया है. यह पॉलिसी निवेशक को सुरक्षा और सेविंग दोनों को देने में मदद करती है. इस पॉलिसी का नाम है न्यू जीवन आनंद पॉलिसी (lic new jeevan anand).
लाइफ इंश्योरेंस की इस पॉलिसी का नाम न्यू जीवन आनंद पॉलिसी (lic new jeevan anand) है, जिसमें आपको मैच्योरिटी पर पूरे 10 लाख रुपये मिलते हैं. इसके अलावा इसमें आपको लाइफटाइम डेथ का कवर भी मिलता है. 10 लाख रुपये का फंड बनाने के लिए आपको इसमें हर दिन 73 रुपये का निवेश करना होता है.
जानें क्या है पॉलिसी की खासियत
- आपकी आयु मिनिमम 18 साल होनी चाहिए.
- इस पॉलिसी में अधिकतम 50 साल तक के लोग अप्लाई कर सकते हैं.
- इसमें अधिकतम परिपक्वता आयु 75 साल है.
- इसके अलावा न्यूनतम पॉलिसी की अवधि 15 साल है.
- वहीं, अधिकतम पॉलिसी की अवधि 35 साल है.
- इसमें आप वार्षिक, छमाही, तिमाही और मंथली आधार पर प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं.
- सम एश्योर्ड की कोई अधिकतम सीमा नहीं है.
- न्यूनतम मूल बीमा राशि एक लाख रुपये है.
कैसे मिलेंगे 10 लाख रुपये?
अगर आप इस पॉलिसी को 24 साल की उम्र में 5 लाख रुपये की बीमा राशि के साथ इसको खरीदते हैं तो आपको सालाना करीब 26815 रुपये जमा करने होंगे. अगर एक दिन के हिसाब से देखें तो यह करीब 73.50 रुपये प्रतिदिन होगा. मान लीजिए आपने 21 साल के लिए पॉलिसी ली है तो आपका कुल निवेश करीब 5.63 लाख के करीब हो जाएगा, जिसमें आपको मैच्योरिटी के समय बोनस के साथ में 10 लाख रुपये से ज्यादा राशि मिलेगी.
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें: