
Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 1.25 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए सीएम शिवराज (CM Shivraj Singh Chouhan) की और से बड़ी खुशखबरी है। आज (27 अगस्त) को सीएम सभी बहनों को रक्षाबंधन का एक बड़ा तोहफा देने वाले है। इसके लिए आज राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) बहनों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाएंगे और आज सभी बहनों को रक्षाबंधन का एक बड़ा तोहफा मिलेगा और कोई बड़ा फैसला भी लिया जाएगा। खबर ये भी है की सीएम शिवराज सिंह चौहान जी योजना की राशि को बढ़ाने का भी ऐलान कर सकते है।
ये भी पढ़े : फिल्म में सनी से भिड़ने वाले ‘Gadar 2’ के विलेन को कितनी मिलती थी फीस? जानकर हो जाएगे हैरान
आज भोपाल में बड़ा कार्यक्रम
आज (27 अगस्त) को दोपहर 1 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) बहनों के साथ भोपाल में रक्षा-बंधन का कार्यक्रम बनायेगे, जिसमें बहनें अपने गाँव तथा वार्ड से शामिल होंगी। और साथ ही सभी बहनों को बड़ा तोफहा भी देंगे, और कई बड़े ऐलान भी कर सकते है सीएम शिवराज। हमारा प्रयास है कि स्व-सहायता समूहों से जुड़ी बहनों की आय 10 हजार रुपये प्रतिमाह हो। जब तक मैं बहन-बेटियों के दु:ख दर्द दूर नहीं कर दूंगा चैन से नहीं बैठूंगा।
लाड़ली बहनों,
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 25, 2023
27 अगस्त को आपके शिवराज भैया आ रहे हैं आपके साथ रक्षा बंधन मनाने।
होगा उत्सव लाड़ली बहना योजना का,
बहनों के आर्थिक सशक्तिकरण का…#मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना #MMLBY pic.twitter.com/xUUTsJNeRP
ये भी पढ़े : Monalisa ने खोल दी 11 साल की उम्र में हुई गंदी हरकत की पोल, आप भी जानें इसकी पूरी कहानी
शुक्रवार को कार्यक्रम में जबलपुर पहुंचे सीएम शिवराज
सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) कार्यक्रम में शुक्रवार को जबलपुर पहुंचे और कहा की बेटा-बेटी को बराबर माना जाए, बेटी को बोझ न समझा जाए, इस उद्देश्य से ही लाड़ली लक्ष्मी योजना लागू की गई, जिससे जो भी बेटी पैदा हो, वह लखपति हो। और कहा की लाड़ली बहना योजना में बहनों को प्रतिमाह 1000 रुपये उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इस राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये किया जाएगा।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि केवल ₹1 हजार तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसे हम धीरे-धीरे बढ़ाते हुए ₹3 हजार तक ले जाएंगे। pic.twitter.com/RwmKcxrapb
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 25, 2023
ये भी पढ़े : बॉलीवुड के फिल्म एडिटर Sanjay Verma का निधन, निधन से ठीक एक दिन पहले जीता था नेशनल अवॉर्ड
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि केवल ₹1 हजार तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसे हम धीरे-धीरे बढ़ाते हुए ₹3 हजार तक ले जाएंगे। ये रुपये धीरे-धीरे बढ़या जायेगा, अभी सभी बहनो को 1000 रुपये उपलब्ध कराये जा रहे हैं और बाद में इस रुपये को 1250 किया जायेगा, फिर 1500 रुपये, 1750 रुपये, 2000 रुपये, 2250 रुपये, 2500 रुपये, 2750 रुपये, 3000 रुपये ऐसे करते सभी बहनो को 3000 रुपये तक मिलेगा।