रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सली मोर्चे पर तैनात सीआरपीएफ के एक जवान ने खुद को गोली मार ली है। उसे गंभीर स्थिति में रात में ही रायपुर के रामकृष्ण हास्पिटल हेलीकाप्टर से ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर मोदकपाल में सीआरपीएफ 172 बटालियन पदस्थ है।
यह भी पढ़े – Bhopal: नवंबर में ब्रिटेन से भोपाल आया युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
वहां मोर्चे पर तैनात जवान शिबू एस रविवार- सोमवार की दरम्यानी रात मोबाइल पर बात कर रहा था। इसी दौरान उसने एके 47 से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश की है। जवान की हालत गंभीर है। उसे रात करीब एक बजे हेलीकाप्टर से रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल रिफर किया गया है।
यह भी पढ़े – 1 Jan 2021 से क्या – क्या नियम बदल रहा है जानिए, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
जानकारी के अनुसार जवान शिब्बू एस तमिलनाडु निवासी है। सुसाइड की कोशिश की वजह अज्ञात है। पुलिस जांच कर रही है। जवान तमिलनाडु का बताया जा रहा है।