
Jabalpur Earthquake News: जबलपुर सहित आसपास के कई जिलों में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महशूस किये गये। भूकंप की रियेक्टर पैमाने पर तीब्रता 4.5 आंकी गई। बताया गया है कि इस भूकंप हाइपो सेंटर 10 किलोमीटर गहराई पर रहा है। भूकंप मंगलवार सुबह 8.44 बजे आना बताया जा रहा है।
Most viewed English-language Netflix TV shows 2022
बहुमंजिला इमारत के उपर के हिस्से में रहने वाले लोगों को कंपन महशूस हुआ था। बताते हैं कि जैसे ही लोगों को कंपन महशूस हुआ लोग दहशत में आ गये और लोग घरों से बाहर निकलने लगे। भूकंप की वजह से किसी भी तरह की जान माल का नुक्सान नही हुआ है।
कहा-कहां महशूस किया गया भूकंप
Best TV Shows of All Time for America Version
बताया जाता है कि मंगलवार को आए भूकंप को जबलपुर के साथ अन्य कई आसपास के जिला क्षेत्रों में महशूस किया गया। जानकारी मिली है कि भूकंप के यह झटके डिंडौरी, जबलपुर, मंडला, अनूपुर, बालाघाट तथा उमरिया जिले के कुछ हिस्सों में महशूस किया गया। साथ ही बताया गया है कि मध्य प्रदेश के इन क्षेत्रों से लगे छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में झटके लगे हैं।