
वॉर में ऋतिक रोशन की स्लो मोशन एंट्री ने थिएटर में खूब सीटी बटोरी थी. यशराज फिल्म्स के निर्माता अब अपनी आने वाली एरियल एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ में ऋतिक के इस आइकॉनिक स्टाइल का इस्तेमाल करेंगे।
Read More: वीडियो शेयर कर, सुष्मिता सेन ने बताया अपने ‘दिल का हाल’
निर्देशक सिद्धार्थ आनंद का कहना है कि ‘बैंग बैंग’ में कार में विस्फोट के बाद हमने उनका स्लो मोशन वॉक किया। ‘अग्निपथ’ और ‘धूम 2’ में भी ऋतिक ने इस वॉक से सबका दिल जीत लिया। उनकी स्लो मोशन वॉक के उनके दीवाने हैं। वह फिल्म ‘फाइटर’ में ऋतिक के चलने के सीन को बरकरार रखेंगे।