
भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero ने त्योहारी सीजन को देखते हुए अपने वाहनों पर कुछ खास ऑफर दिए हैं। जिसका आप फायदा उठा सकते हैं. आपको बता दें कि कंपनी ने ग्रैंड इंडियन फेस्टिवल ऑफ ट्रस्ट (गिफ्ट) की शुरुआत की है। जिसके तहत आप इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। कंपनी का कहना है कि उसकी गाड़ियों पर 13500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है और आपको बता दें कि यह ऑफर 5 अक्टूबर तक वैध है।
Hero ने अपने स्कूटर पर 5,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया है। इसके अलावा Hero कंपनी आपको 3 हजार रुपये का कैशबैक, 1 साल का इंश्योरेंस, 2 साल का फ्री मेंटेनेंस, 4 हजार रुपये का गुड लाइफ वाउचर, 5 साल की वारंटी और 0% पर 6 महीने की ईएमआई भी दे रही है। इसके अलावा कंपनी आपको कई अन्य फायदे भी दे रही है।
ये भी पढ़े : Second Hand Bike: Hero Splendor को आज ही घर लाये मात्र 12 हजार, पढ़े पूरी खबर
कंपनी नए products भी बाजार में लाएगी
आपको बता दें कि Hero भी अपने कई नए प्रोडक्ट्स बाजार में ला रहा है। जिसमें कंपनी बाइक और स्कूटर समेत 8 नए मॉडल बाजार में ला रही है। इसके अलावा कंपनी मौजूदा प्रोडक्ट्स के नए वेरिएंट और नए कलर ऑप्शन भी बाजार में ला रही है। कंपनी का कहना है कि आने वाले सभी मॉडल ग्राहकों की जरूरतों और उनके क्षेत्र के बाजार को ध्यान में रखकर लॉन्च किए जाएंगे। इनमें से कंपनी ने Xtreme 160R स्टील्थ 2.0 एडिशन लॉन्च किया है।
Hero may launch a new Vida scooter!
इसके अलावा कंपनी इस फेस्टिव सीजन में इलेक्ट्रिक स्कूटर (Hero Vida) भी लॉन्च कर सकती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida सब ब्रांड के तहत बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इस ई-स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। लॉन्च होने पर इसका मुकाबला ई-चेतक, टीवीएस आईक्यूब, ओला एस1 प्रो जैसे स्कूटर से होगा। कंपनी का कहना है कि वह अपने ई-स्कूटर की कीमत और फीचर्स आदि का खुलासा 7 अक्टूबर 2022 को करेगी।
ये भी पढ़े : हीरो कंपनी ने लॉन्च किया Super Splendor Xtec bike, एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च