93 mnn

सुप्रीम कोर्ट में आज होंगी कृषि कानूनों से जुड़े सभी मुद्दों पर सुनवाई

93 mnn

दिल्ली बॉर्डर पर मोदी सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 47वें दिन भी जारी है। सुप्रीम कोर्ट में आज इस मसले पर सुनवाई होगी। किसानों की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पैरवी वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण और दुष्यंत दवे करेंगे।

यह भी पढ़ें – MP: बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए वेबसाइट पर प्रश्न बैंक अपलोड, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में कृषि कानूनों को लेकर अंतिम सुनवाई 17 दिसंबर को हुई थी। शीर्ष अदालत ने उस दिन किसानों को सड़क से हटाने की मांग करने वाली याचिकाओं के साथ उन याचिकाओं को भी जोड़ दिया था, जिनमें कृषि कानूनों को चुनौती दी गई है। शीर्ष अदालत आज इस विवाद का समाधान निकालने के लिए एक कमेटी बनाने समेत कानून पर रोक लगाने के मुद्दे पर भी विचार कर सकता है।

यह भी पढ़ें – UP: गाड़ी पर जाति लिखवाना पढ़ सकता है भारी, वाहनों के कटे चालान
WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने कहा था कि इस विवाद का हल बातचीत से दूर हो सकता है। अगर सरकार बताती है कि बातचीत सही दिशा में चल रही है तो सुनवाई को टाल दिया जाएगा। बता दे कि केंद्र सरकार और किसान संघों के नेताओं के बीच नौ दौर की बातचीत बेनतीजा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *