Drunk dogs used to steal liquor from the owner, the dog killed the owner

नशेड़ी कुत्ते, मालिक से चुराकर पीते थे शराब, कुत्ता ने मालिक को मारा

Drunk dogs used to steal liquor from the owner, the dog killed the owner

आपने सुना होगा कि कैसे कई बार किसी अपने से बिछड़ने के बाद लोग नशे की लत में डूबकर खुद को बर्बाद कर लेते हैं. लेकिन क्या आपने कभी मालिक के मरने के बाद नशे में डूबे कुत्ते को देखा है? ब्रिटेन में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां कोको नाम का लेब्राडोर क्रासब्रीड कुत्ता नशे का आदि हो गया और उसकी हालत काफी बिगड़ गई.

इस दौरान उसको दौरे भी पड़ने लगे थे. प्लेमाउथ के एक एनिमल शेल्टर में उसे इलाज के लिए लाया गया तो मामला सामने आया.

ये भी पढ़े: बुलेट के लिए शख्स ने दिया पत्नी को तलाक

शेल्टर में इलाज के दौरान दौरा पड़ने से रोकने के लिए उसे कई दिन तक बेहोश रखा गया. डॉक्टरों ने उसका इलाज किया और इस समय वह काफी अच्छी हालत में है. ये पहली बार था जब वुडसाइड एनिमल वेलफेयर ट्रस्ट ने किसी कुत्ते की नशे की लत छुड़ाई हो.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *