जम्मू। जम्मू में दुश्मनों की ‘ड्रोन साजिशें’ जारी हैं. खबर है कि शुक्रवार को तड़के अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक बार फिर ड्रोन देखा गया है. खतरे को देखते हुए मौजूद सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने ड्रोन पर गोलियां बरसाईं. बीते रविवार को एयरफोर्स स्टेशन पर हुए धमाके के बाद यह पांचवा मौका है, जब इलाके में अनजान ड्रोन को देखा गया है. रविवार को हुए हमले की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी कर रही है.
जम्मू-पाकिस्तान से सटे अरनिया सेक्टर से सटे अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर आज सुबह करीब सवा चार बजे एक हेक्सा ड्रोन देखा गया. कहा जा रहा है कि ड्रोन ने भारतीय इलाके में प्रवेश नहीं किया और पाकिस्तान की सीमा में ही रहा. इलाके में कुछ समय उड़ते रहने के बाद वह गायब हो गया था. ड्रोन के नजर आते ही बीएसफ ने उसपर फायरिंग शुरू कर दी. बीएसीफ के सूत्रों ने जानकारी दी है कि यह ड्रोन जासूसी के मकसद से यहां आया था और भारतीय पक्ष की सतर्कता और कार्रवाई के चलते वापस चला गया.
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें: