पंजाब। देश में कोरोना महामारी (Corona pandemic) की स्थिति बिगड़ती जा रही है। चिंता बढ़ाने वाली खबर पंजाब (Punjab) से आ रह है जहां कोरोना महामारी का नया स्ट्रेन सामने आया है। कोरोना के इस नए रूप को एन440 के नाम दिया गया है। पटिलाया की लैब में इसकी पुष्टि हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग (health Department) के प्रिंसिपल सेक्रेटरी हुसन लाल (Principal Secretary Hussan Lal) ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अभी दिल्ली (Delhi) स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (आईजीआईबी) (Institute of Genomics and Integrative Biology) (IGIB) से आधिकारिक रिपोर्ट मिलना बाकी है।
रविवार को पंजाब में लगातार दूसरे दिन कोरोना महामारी के 1500 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 20 लोगों की मौत हुई है, जिनमें शाहकोट के डीएसपी वरिंदर पाल सिंह ने भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें – Jammu-Kashmir में एक आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी
कोरोना के तेजी से बढ़ते केस के बीच पंजाब में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और सभी बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस बीच, वायरस का नया रूप सामने आना चिंताजनक है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पंजाब में अभी 11348 कोरोना मरीजों का इलाज हो रहा है। सबसे ज्यादा 1505 सक्रिय मामले जालंधर में हैं। रविवार को 839 लोगों ने कोरोना को मात भी दी। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए राज्य के 12 जिलों में 58 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इनमें 23 केवल जिला होशियारपुर और नौ जालंधर में हैं।