Chhattisgarh News Today: परीक्षा देकर बाइक से लौट रहे 12वीं के छात्रों को बस ने रौंदा

Chhattisgarh News Today: परीक्षा देकर बाइक से लौट रहे 12वीं के छात्रों को बस ने रौंदा

Chhattisgarh News Today: परीक्षा देकर बाइक से लौट रहे 12वीं के छात्रों को बस ने रौंदा

Chhattisgarh News Today: भिलाई के धमधा थाना क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां एक सवार बस ने आगे से आ रही बाइक को ओवरटेक करने के प्रयास में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार तीनों छात्रों की मौत हो गई। तीनों छात्र 12वीं कक्षा में पढ़ रहे थे और त्रैमासिक परीक्षा देकर घर लौट रहे थे।

धमधा थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि बुधवार शाम रतादह चौक के पास सड़क दुर्घटना की सूचना मिली. तीनों छात्र ग्राम देवरी के रहने वाले थे। वह धमधा सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ते थे। उसकी तिमाही परीक्षा चल रही थी। तीनों छात्र बाइक सीजी 07 एम 8598 से परीक्षा देने धमधा गए थे।

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढ़ें :- Chhattisgarh News Today: शिवनाथ नदी के पुल पर कल खड़ी मिली थी कार आज मिला शव

बाइक सवार तीनों छात्र शाम को अपने घर देवरी लौट रहे थे। शाम करीब साढ़े पांच बजे जैसे ही वे राताडाह चौक के पास पहुंचे, सामने से किले की ओर आ रही नवीन ट्रेवल्स यात्री बस सीजी 07 ई-9909 ने उन्हें पकड़ लिया।

सड़क दुर्घटना में दो लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक को एंबुलेंस से किले तक लाया गया, लेकिन उसकी भी रास्ते में ही मौत हो गई. पुलिस ने बस को जब्त कर चालक मुकेश साहू को गिरफ्तार कर लिया है।

दूसरी तरफ जा रहे बस की टक्कर हो गई

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस के आगे एक कार जा रही थी। बस चालक उसे ओवरटेक कर दूसरे (दाहिनी ओर) चला गया। अचानक बाइक को अपने सामने आते देख बस चालक ने अपना संतुलन खो दिया और उन्हें टक्कर मार दी।

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढ़ें :- Chhattisgarh News Today: नगर अध्यक्ष पर जानलेवा हमले का विरोध, छात्र आक्रोश रैली निकाल NSUI नेता की गिरफ्तारी की मांग

बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे नाबालिग

मृतकों की पहचान कोमल साहू पिता टीकाराम साहू (18 वर्ष), चंद्रशेखर साहू पिता नरसिम्हा साहू (17 वर्ष) और दीपक साहू पिता घनश्याम साहू (17 वर्ष) के रूप में हुई है। दीपक अपने घर में 4 बहनों में इकलौता था। उनकी मौत ने घर का दीया ही बुझाया। तीनों छात्र नाबालिग बताए जा रहे हैं। तीनों ने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ था। इससे उनके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं और उनकी मौत हो गई।

Follow 👇

Follow our social media for live updates:

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *