Satna News: Case filed against 6 including manager who mixed sand and soil in wheat, team took 16 samples

Satna News: गेहूं में रेत-मिट्टी मिलाने वाले मैनेजर सहित 6 पर केस दर्ज, टीम ने लिए 16 सेम्पल

Satna News: Case filed against 6 including manager who mixed sand and soil in wheat, team took 16 samples

Satna News: सरकारी गेहूं में रेत-मिट्टी मिलाने के मामले में रामपुर बाघेलान थाना में सायलो के ब्रांच मैनेजर सहित छह कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी बोरियों को खोलकर गेहूं निकालने के बाद उसमें रेत व मिट्टी की मिलावट कर भर्ती करते थे और बाद में यही गेहूं रैक के माध्यम से भारतीय खाद्य निगम में भेजा जा रहा था।

मिलावट का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन व एफसीआइ की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी। जांच प्रतिवेदन के आधार पर अब पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज किया है। ग्राम बांधा में स्थित सायलो में गेहूं में रेत.मिट्टी की मिलावट का वीडियो हाल ही में वायरल होने के बाद हड़कम्प मच गया था। मामले की जांच के लिए संयुक्त दल बनाया गया था।

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Read More: Rewa News: सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रीवा में 10 घंटे ऑपरेशन कर बचाई मरीज की जान

जांच टीम ने पाया कि साइलो मैनेजर की मिलीभगत में कर्मचारी गेहूं में रेत और मिट्टी मिलाते थे। थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि गुरुवार को मप्र वेयर हाउससिंग कार्पोरेशन के ब्रांच मैनेजर सुरेश कुमार शर्मा की शिकायत पर सायलो बैग इंडिया के ब्रांच मैनजर ज्योति प्रसादए कर्मचारी आयुष कुमार पांडेयए महेश नामदेवए गिरीश पांडेयए ज्ञानेंद्र कुशवाहा व पुष्पेंद्र पांडेय के खिलाफ धारा 420ए 417ए 511ए 34 आइपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है।

वीडियो वायरल करने वाला भी आरोपी

जांच में पता चला कि सायलो बैग प्रबंधक द्वारा हटाए गए कर्मचारी आयुष पांडेय ने 18 जनवरी को मिलावट का वीडियो बनाया था। वीडियो में गिरीश पांडेय, पुष्पेंद्र पांडेय, महेश नामदेव, ज्ञानेंद्र कुशवाहा व आयुष द्वारा साइलो के ट्रैक्टर से मिट्टी रेत लाकर गेहूं में मिलाते दिखे थे। संयुक्त टीम के सामने साइलो मैनेजर ने माना कि वायरल वीडियो साइलो का ही है। जांच टीम ने वीडियो बनाने वाले पूर्व कर्मचारी को भी मिलावटखोरी में लिप्त पाया।

Read More: APSU Rewa: ऑनलाइन कोर्स के लिए पोर्टल शुरू, घर बैठे करें कोर्स, ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को होगा फायदा

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

टीम ने लिए 16 सेम्पल

वीडियो वायरल होने के बाद नान खाद्य विभागए वेयर हाउस कार्पोरेशन और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने जांच में पाया कि साइलो में गेहूं में मिलावट की गई है। भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों ने मौके पर जाकर 16 सेम्पल लिए थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *