
पुरानी और अच्छी अच्छी कंडीशन की बाइक खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी है। यदि आप सैकंड हैंड TVS Apache RTR 160 बाइक खरीदना चाहते हैं तो मात्र 25,000 रुपए में खरीद सकते हैं। फर्स्ट ओनर यह बाइक केवल तीन महीने पुरानी है। सबसे बड़ी बात आप इस बाइक का टेस्ट राइड ले सकते हैं और आपको इस बाइक को खरीदने के लिए एडवांस पेमेंट नहीं देना है बल्कि आप इस बाइक को आराम से देख कर, परख कर फिर खरीद सकते हैं।
इस TVS Apache RTR 160 Bike का कलर ब्लैक है और यह bikewale.com पर बेचने के लिए लिस्ट की गई है। इस बाइक का इंश्योरेंस भी हो रखा है तथा खरीदने वाले को बाइक के साथ इसके सभी ओरिजनल कागजात और अन्य एसेसरीज भी मिलेंगी।
2022 मॉडल TVS Apache RTR 160
इसी तरह एक अन्य TVS Apache RTR 160 बाइक भी bikewale.com पर रजिस्टर की गई है। इसकी कीमत केवल 24,950 रुपए बताई गई है। वेबसाइट पर बाइक सेलर की डिटेल्स भी उपलब्ध कराई गई हैं। हालांकि इसके लिए आपको वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा तभी आप सेलर डिटेल्स देख पाएंगे। वेबसाइट पर गाड़ी में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आने पर रिटर्न की भी गारंटी दी गई है। bikewale पर दी गई जानकारी के अनुसार गाड़ी फरीदाबाद नंबर पर रजिस्टर है।
ये भी पढ़े : आज ही घर लाये Suzuki Gixxer SF bike एडवांस फीचर्स के साथ मात्र 20000 हज़ार में