
इन दिनों बाजार में पुरानी बाइक खरीदने की काफी डिमांड है, ऐसे में लोग Hero Spender Plus bike भी तेजी से खरीद रहे हैं। अगर आपने भी अच्छी कंडीशन वाली पुरानी बाइक खरीदने का मन बना लिया है तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपको ऐसे कई पोर्टल मिल जाएंगे, जहां पुरानी बाइक की खरीद-बिक्री काफी तेजी से हो रही है। इन वेबसाइट्स पर आपको 15,000 रुपये से कम कीमत में बाइक मिल सकती है।
आज हम आपको दो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां से आप अच्छी कंडीशन वाली सेकेंड Hero Spender Plus बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं! इन प्लेटफॉर्म्स में OLX की वेबसाइटें शामिल हैं। जहां आपको ₹15,000 से भी कम कीमत में वैभव मिल सकता है।
ये भी पढ़े : टू व्हीलर सेक्टर में धूम मचने आयी एडवांस फीचर्स के Suzuki Gixxer SF Bike, पावर और कीमत जानकर हो जाएगे हैरान
Hero Spender Plus bike कहा से खरीदे
साल 2007 मॉडल की पुरानी बाइक Hero Spender Plus bike को OLX साइट पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। बाइक अब तक सिर्फ 52 किलोमीटर चली है. इसकी कीमत करीब 15,000 रुपये रखी गई है.
2007 मॉडल Hero Spender Plus bike को OLX पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। यह मॉडल 55,000 किलोमीटर चल चुका है! इसे 20,000 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है।
इसके अलावा साल 2005 मॉडल की Hero Spender Plus bike जो अब तक सिर्फ 3224 किलोमीटर ही चली है। OLX पर बिक्री के लिए सूचीबद्ध। इसकी लोकेशन यूपी की है. इसे आप सिर्फ 12 हजार में खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़े : Bajaj Pulsar N250 में दमदार इंजन के साथ मिलते हैं तगड़े फीचर्स, कीमत सुनकर हो जाएंगे हैरान