मई 30, 2023

Bhopal News: प्रदेश में शराब की नई नीति पर पेंच उलझ गया है। इसमें शराब दुकानों के अहातों को बंद करने का निर्णय अहम है। इसके अलावा देसी शराब के दामों में इजाफा हो सकता है, जबकि शराब के लाइसेंस के नियमों में भी बदलाव संभावित है। इसमें लिमिट को बढ़ाया जा सकता है। रॉ-मटेरियल को लेकर भी सख्ती बढ़ाने की तैयारी है।

बता दें कि प्रदेश में एक अप्रैल से नई आबकारी नीति लागू होती है। इसके चलते जनवरी में ही नीति घोषित कर दी जाती है। एक महीने का समय टेंडर व अन्य प्रक्रिया में लगता है, लेकिन इस बार नीति उलझ गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान के स्तर पर भी दो बार इस पर चर्चा हो चुकी है।

Read More: Rewa Airport: भाजपा नेताओं ने प्रशासन के साथ की बैठक, रीवा एयरपोर्ट का शिलान्यास कल

ऐतराज वाली जगहों से शिफ्ट करने की सुविधा

इस बार नीति में गंभीर ऐतराज वाली जगहों से दुकान को शिफ्ट करने की सुविधा जोड़ा जा सकता है। धार्मिक स्थल व स्कूलों से 500 मीटर के भीतर की दुकान को लेकर यह नियम लाया जा सकता है। इसमें उन दुकानों को शिफ्ट नहीं किया जाएगा, जिन देसी दुकानों पर पिछले साल विदेशी भी बेचने की अनुमति दी गई थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *