
Ahmedabad: मुंबई सेंट्रल से गुजरात के गांधीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार को मवेशी के टकरा जाने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जाता है कि सुबह करीब 11.15 बजे वटवा और मणिनगर स्टेशन के पास भैंसों के झुंड के रेलवे लाइन पर आ जाने के कारण ट्रेन के फ्रंट का हिस्सा टूट गया.
इसे भी पढ़ें :- Chhattisgarh News in Hindi: बोलीं-लड़का-लड़की कुछ नहीं होता; पति को समस्या न हो, इसलिए खुद ही उठाया पाना-पेचकस
एक्सीडेंट में वंदे भारत एक्सप्रेस के आगे का हिस्सा डैमेज
यह जानकारी पश्चिम रेलवे सीनियर पीआरओ, जेके जयंत ने दी. हालांकि रेलवे ने बताया कि इससे सर्विस पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. दुर्घटना के चलते ट्रेन को कुछ देर के लिए रोका गया था, फिर ट्रेन आगे अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दी गई है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी हाल ही में देश को तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है. यह सेमी-हाई स्पीड ट्रेन मुंबई से लेकर अहमदाबाद के रूट पर चल रही है. बताया जा रहा है कि स्वदेशी सेमी- हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत ट्रेन में पहले के मुकाबले कई सारे नए फीचर्स और सुविधाएं हैं.
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें: