छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से 24 घंटे में 24 की मौत, 134612 मरीजों की संख्या


छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से 24 घंटे में 24 की मौत, 134612 मरीजों की संख्या
WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now



 रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हजारों की तादात में रोज नए मामले सामने आ रहे हैं और मरीजों की संख्या सवा लाख से ऊपर जा चुकी है। जांजगीर- चांपा में एक साथ बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिले हैं। 

यहां 24 घंटों के दौरान 353 मरीजों की पहचान की गई। इसी के दौरान कुल 2873 संक्रमित मरीज एक ही दिन में पूरे राज्य से मिले हैं। वहीं दूसरी ओर 1871 लोगों को स्वस्थ हाेने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 24 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

राज्य में महीनों बाद कोरोना के सर्वाधिक मरीज राजधानी को छोड़ अन्य जिले में मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 24 घंटे में 27798 लोगों का सैंपल लिया गया है। वहीं रायपुर में 306, रायगढ़ में 272, बिलासपुर में 123 और दुर्ग में 160 संक्रमितों समेत अन्य जिलों के भी मरीज शामिल हैं। 

स्वस्थ हुए मरीजों में 485 अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैें और 1386 लोग होम आइसोलेशन से स्वस्थ हुए हैं। मौत के मामले में 14 को कोरोना के साथ अन्य बीमारियां थी, जबकि 10 का सिर्फ कोरोना की वजह से मौत हुई है। बता दें कि राज्य में अब तक कुल 12 लाख 66 हजार 494 सैंपल की जांच की जा चुकी है।

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बता दें कि राज्य में अब तक कुल 134612 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 106027 लोागों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 27427 मरीजों का अभी राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों में उपचार चल रहा है। 

राज्य में अब तक कुल 1158 लोगों की इस जानलेवा संक्रामक बीमारी की वजह से मौत हो चुकी है। राज्य की राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण के शिकार सबसे अधिक 36541 मरीज अब तक मिल चुके हैं और सिर्फ रायपुर जिले में अब तक कुल 473 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *