मई 30, 2023



 

रीवा जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 22 मरीज मिले हैं। वहीं 69 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या अब 1770 पहुंच गई है। जिसमें से स्वस्थ्य होने वाले 1461 हैं। एक्टिव केस 281 हैं। वहीं सतना जिले में कोरोना संक्रमण से रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में जिले के 3 लोगों की मौत हो गई जबकि शुक्रबार को 19 नए संक्रमित सामने आए हैं। मरने जालों में 2 पुरुष, 1 महिला शामिल है। शहरी क्षेत्र के 15 और रामनगर में 1 संदिग्ध में कोविड-19 वायरस की पुष्टि हुई है।

प्रदेश में 2019 नए संक्रमित, 36 की मौत

प्रदेश में शुक्रवार को 36 संक्रमितों की मौत हुई और 2019 नये मरीज मिले। वहीं भोपाल में 5 संक्रमित की मौत हो गई और 322 नये मरीज मिले हैं। वही इंदौर में 7 की मोत 481 नए मरीज मिले। इसी तरह जबलपुर में 2 की मौत 167, ग्वालियर में 2 मरीज की मौत हुई और 81 नए संक्रमित मिले। इधर, शहडोल में 17, उमरिया में 15, अनूपपुर में 22, सिवनी में 21, नरसिंहपुर में 30, बलाघाट में 38, मंडला में 13, डिंडोरी में 13, दमोह में 24, कटनी में 12, सीधी में 38, पत्न में 1 कोरोन संक्रमित मिले हैं।

देश में 79,042 नए मरीज, 1,049 की मौत

भारत में कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या शुक्रवार को 1 लाख के पार पहुंच गईं। देश में अब तक 64 लाख, 64 हजार 12 लोग संक्रमित हुए। इनमें 1 लाख, 768 लोगों ने जान गंवाई है। रिकवर होने वालों की संख्या 54 लाख, 15 हजार, 197 हो चुकी है। शुक्रवार को 79,042 संक्रमित सामने आए। 75,699 ठीक हुए। 1,049 लोगों ने जान गंवाई। देश में अभी मौजूद कुल एक्टिव केस का 76.62 फीसदी सिर्फ 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूद है। 2.5 लाख से अधिक एक्टिव मामलों के साथ महाराष्ट्र पहले स्थान पर है। इसके बाद कर्नाटक का स्थान है। वहां 1 लाख से अधिक एक्टिव मामले हैं।



प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *